साहित्य के मंच से कुमार विश्वास का केजरीवाल और AAP पर ‘हमला’

कवि और आप पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने साहित्य आजतक, 2017 के मंच से अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर निशाना साधा. विश्वास ने अपनी कविता के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं पर हमला किया.
विश्वास ने कविता शुरू करने से पहले डिस्क्लेमर भी दिया कि वे सब के बारे में कह रहे हैं, किसी एक पर नहीं है. वे सब हिन्दुस्तान की राजधानी में बैठे हैं. इसे सुनने में दिल और दिमाग भी लगाना. उन्होंने अपनी कविता में कहा,
पुरानी दोस्ती को इस नई ताकत से मत तौलो
ये संबंधों की तुरपाई है, षणयंत्रों से मत तौलो
मेरे लहजे की छैनी से गढ़े कुछ देवता तब
मेरे लफ्जों पर मरते थे, वो कहते हैं मत बोलो
विश्वास ने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग उनके लफ्जों पर मरते थे, वे अब उन्हें बोलने के लिए मना कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा, वे दरबार सजाने को कहते हैं और बोलने से पाबंदी लगाते हैं.