आपने तेंदुआ के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन आज आपको ‘हिम तेंदुआ’ के बारे में बता रहे हैं. हिम तेंदुआ एक सुंदर जानवर है, लेकिन इसकी गुर्राहट किसी को भी डराने के लिए काफी है. यह अत्यंत दुर्लभ जीव है. यह देश-विदेश के कुछ खास चिड़ियाघरों में ही दिखाई देता है. हिम तेंदुआ सामान्य तेंदुए की तुलना में कुछ छोटा होता है. इसका माथा ऊंचा होता है तथा छोटी-सी थूथनी होती है. हिम तेंदुए लगभग 1.4 मी लम्बे होते हैं और इनकी पूंछ 90-100 सेमी तक होती है. इनके भार 75 किलो तक हो सकता है. इन तेंदुए की खाल पर सलेटी और सफेद फर्क होता है और गहरे लाल रंग का धब्बे होते हैं और पच पर स्ट्रीज बनने वाले होते हैं. इन तेंदुओं के पैर भी बड़े और ऊनी होते हैं, ताकि बर्फ में चलना सहज हो सके. हिम तेंदुआ की गुर्राहट से डर तो लगता है, लेकिन यह तेंदुए कुछ ऐसा भी कर जाते हैं, जो देखने में काफी प्यारा लगता है.
